उतराखंडमनोरंजन

मंत्री अग्रवाल ने दीपावली मेला का किया शुभारंभ

ऋषिकेश 17 अक्टूबर। लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा दीपावली मेला आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दी प्रज्वलित कर किया। इस दौरान विभिन्न स्टॉल, बच्चों के लिए झूला आकर्षण का केंद्र रही।

गुरुवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित ऋषिकेश दीपावली मेला का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट में मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। मंत्री डॉ अग्रवाल ने लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की सराहना करते हुए कहा कि मेले के जरिए क्लब सामाजिक कार्यों के लिए धन जुटा कर उनकी मदद करता है। मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि मेले से ऋषिकेश के प्रतिभावान बच्चों को एक मंच मिलता है, जो कि सराहनीय है।

मंत्री डॉ अग्रवाल ने मनोरंजन से भरपूर लायंस क्लब रॉयल दीपावली मेला के लिए क्लब को बधाई दी। इस मौके पर शहरवासियों के लिए मनोरंजन की दृष्टि से फुल पैकेज साबित हुआ। हर वर्ग के लोगों ने मेले का जमकर लुत्फ उठाया। मेले का प्रमुख आर्कषण रैम्प पर जलवा बिखेरती शहर की खूबसूरत माँडल रही जिन्होंने मिस ऋषिटकेश प्रतियोगिता में कदमताल कर खूब तालियां बटोरी। इसके अलावा शहर की प्रतिभाओं ने भी डांस एवं सिंगिंग की शानदार प्रस्तूतियों से अपने टेलेंट का जलवा बिखेरा।

इस अवसर पर शहर के हजारों लोगों सहित क्लब अध्यक्ष सुमित चोपड़ा, सचिव अभिनव गोयल, कोषाध्यक्ष सागर गोयल, मेला चेयर पर्सन धीरज मखीजा, आशीष अग्रवाल, पंकज चंदनानी, प्रतीक कालिया, सुशील छाबड़ा, अरविंद किंगर, राही कपाडिया, लविश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, हिमांशु अरोड़ा, मयंक गुप्ता, तरुण चोपड़ा, ऋषभ जैन, अतुल जैन, सुमित चोपड़ा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!