उतराखंडशिक्षा

बाल विद्या निकेतन के 2 सौ छात्र छात्राओं को बाँटी पाठ्य सामग्री

ऋषिकेश। स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन की ओर से 200 स्कूली छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। फाउंडेशन ने एक साल तक की पाठ्य सामग्री बच्चों को देने के साथ ही उन्हें स्वच्छता का संकल्प दिलाते हुए हफ्ते में एक दिन सफाई अभियान चलाने को लेकर जागरूक किया।

नगर पंचायत स्वर्गाश्राम-जौंक स्थित बाल विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय स्वर्गाश्रम ट्रस्ट में शिक्षा लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को संस्था के जनहित कार्यों से प्रेरित होकर तपोवन के योगाचार्य साहिल शर्मा ने कॉपी, पेन, पेंसिल, रबड़, कटर, प्रकार बॉक्स, जुराब सहित अन्य पाठ्य सामग्री देकर उन्हें अच्छे से पढ़ने को प्रेरित किया। योगाचार्य शर्मा ने कहा कि उन्होंने बचपन को शिक्षा इसी स्कूल से की है और वे आज ख़ुद को इसी स्कूल में पाकर छात्र जीवन को याद कर भाव विभोर हो रहे है। कहा बच्चे देश का भविष्य है इसीलिए इनकी मजबूती को इन्हें पढाई को प्रोत्साहित करना चाहिए। जिससे ये बच्चे पढ़ लिखकर देश और समाज का नाम रोशन कर सके। अगर एक बड़ा व्यवसायी अपने आसपास रहने वाले 10-10 गरीब मेधावी बच्चों के पढाई का बीड़ा उठा ले तो कोई भी बच्चा अशिक्षित नहीं रहेगा। इससे देश में गरीबी का अनुपात भी घटेगा। स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक एससी राय ने कहा कि फाउंडेशन देश के कई हिस्सों में स्वच्छता को लेकर काम कर रही है। इसके साथ ही समाज सेवा से जुड़ें भी काम कर रही है। बच्चों को पढाई में कोई दिक्कत न आये इसीलिए पिछले 10 सालों से अलग-अलग जगहों पर मेधावी छात्रों को समय-समय पर पाठ्य सामग्री बांटती रहती है। यह पुण्य कार्य आगे भी सभी के सहयोग से जारी रहेगा। पाठ्य सामग्री वितरण कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य आशा रावत, रेखा कुकरेती, विनीता बहुगुणा, किरण नौटियाल, हेमलता, वंदना, मीनाक्षी भट्ट, संगीता पंत, संस्था के अमन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!