उतराखंडहेल्थ बुलेटिन

हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में सुविधाओं से संतुष्ट दिखी एयरबोर्न इंफेक्शन कंट्रोल टीम

रोगियों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं को बताया संतोषजनक

अस्पताल के छाती एवं श्वास रोग विभाग से संबंधित स्वास्थ्य सुविधाओं का किया सघन निरीक्षण

डोईवाला: हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में एयरबोर्न इंफेक्शन कंट्रोल टीम ने सघन निरीक्षण किया। अस्पताल में मौजूद रोगियों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं को टीम के सदस्यों ने संतोषजनक बताया।

हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में छाती एंव श्वास रोग विभागाध्यक्ष डॉ.राखी खंडूरी ने बताया कि टीम के सदस्य भारत में स्थापित डीआर-टीबी सेंटर का निरीक्षण कर रहे हैं। हिमालयन अस्पताल में नोडल डीआर-टीबी सेंटर वर्ष 2011 से स्थापित है। इसी कड़ी में एयरबोर्न इंफेक्शन कंट्रोल टीम के विशेषज्ञों की टीम हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट पहुंची। यहां पर अस्पताल के निदेशक (स्वास्थ्य सेवा) डॉ.हेमचंद्र पांडे, डॉ.राजेश माहेश्वरी, डॉ.(रि.ब्रिगेडियर) आरएस सैनी, ड्रग रेजिस्टेंस टीबी के नोडल ऑफिसर डॉ.सुशांत खंडूरी, ने टीम का स्वागत किया। इसके बाद टीम के सदस्यों ने ओपीडी, वॉर्ड, ब्रांकोस्कॉपी, आरआईसीयू, लैब, पंजीकरण स्थल सहित अस्पताल के विभिन्न जगहों का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्य अस्पताल इंफेक्शन कंट्रोल सहित स्वच्छता व रोगियों की स्वास्थ्य सुविधाओं से पूरी तरह संतुष्ट नजर आए।

इस दौरान हिमालयन अस्पताल के डॉ.बरनाली काकाटी, डॉ.गरिमा मित्तल, डॉ.आरती, डॉ.शैली व्यास, इं.गिरीश उनियाल, रूपेश मेहरोत्रा, बलवंत सिंह आदि मौजूद रहे।

*एयरबोर्न इंफेक्शन कंट्रोल टीम मौजूद सदस्य-* डॉ.अनू जॉर्ज की अगुवाई में निरीक्षण के दौरान डॉ.अश्विनी खन्ना, डॉ.विकास सभ्भरवाल, इंजीनियर सेतु वर्मा, डॉ.प्रशांत चौधरी, डॉ.बिप्रा विष्णु आदि मौजूद रहे।

*मानकों पर खरा उतरा हिमालयन अस्पताल*
-चिकित्सक व अस्पताल में कार्यरत स्टाफ की एनुअल स्क्रीनिंग की जाती है
-ओपीडी में पर्याप्त वैटिंलेशन
-आईसीयू और ब्राकोस्कॉपी में नेगेटिव प्रेशर आइसोलेशन एरिया की व्यवस्था
-सैनिटाइजेशन, स्पूटम डिस्पोजल की उचित व्यवस्था
-वॉर्ड में दो बेड के बीच पर्याप्त दूरी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!