उतराखंडपुरस्कार

*पुर्तगाल मे आयोजित वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में पांचवीं रैंक हासिल कर शिवानी गुप्ता ने बढ़ाया देश का मान*

ऋषिकेश। उत्तराखंड तीर्थ नगरी ऋषिकेश की मार्शल आर्ट कोच शिवानी गुप्ता ने पुर्तगाल में आयोजित हुए 17- 27 नवम्बर वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय किक बॉक्सिंग टीम का प्रतिनिधित्व कर इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में विदेश की धरती पर 70 किलो भार वर्ग किक लाइट इवेंट में वर्ल्ड में 5वी रैंक हासिल कर देश का मान बड़ाया है शिवानी गुप्ता इससे पहले भी विदेश की धरती पर भारत देश का परचम लहरा चुकी है।

इस उपलब्धि के अवसर पर वाको इंडिया किक बॉक्सिंग अध्यक्ष संतोष अग्रवाल एवं उत्तराखंड एमेच्योर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष अरविंद कोटनाला , ओम प्रकाश मल जी, महासचिव सत्येंद्र कुमार, देवभूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर अध्यक्ष सत्यवीर सिंह तोमर, महासचिव अलक्षेंद्र सिंह, समाजसेवी विपिन डोगरा,समाज सेवी राजकिशोर, समाजसेवी प्रिंसी रावत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा,प्रदीप कोहली एवम शहर के गणमान्य लोगों खेल प्रेमियों ने शिवानी गुप्ता को वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में पांचवीं रैंक हासिल करने पर बधाई दी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!