ऋषिकेश। दो दिन से लगातार हो रही बारिश से जहां एक ओर जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। वहीं नरेंद्रनगर ब्लॉक के ढालवाला क्षेत्र में सुरक्षा दीवार भारी बारिश से ढह गया। मानूसन की पहली बारिश से उत्तराखंड में हाहाकार मचा दिया है। कहीं नदी, नाले उफान पर हैं। वहीं कई सुरक्षा दीवार व मकानों भी नुकसान पहुंचा। शुक्रवार रात से भारी बारिश का दौर जारी है। मुनिकीरेती के ढालवाला क्षेत्र में चंद्रभागा नहीं किनारे बना नया बंधा बारिश की भेंट चढ़ गया। हाल में इस सुरक्षा दीवार का निर्माण किया था, ऐसे में संबंधित कार्यदायी के कार्य पर भी सवाल उठ रहे हैं। इसके अलावा ऋषिकेश में गंगा नदी भी उफान पर है। ऐसे में प्रशासन की ओर से नदी किनारे वाले लोगों अलर्ट कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है। खासकर चंद्रभागा पुल के नीचे रहने वाले मजदूरी दिहाड़ी करने वाले लोगों के लिए यह हर साल की कहानी है। हर बार प्रशासन इन्हें बरसात के मौसम में बेघर कर देता है। एसडीआरएफ के कविंद्र सजवाण ने बताया कि उनकी टीम आपदा के लिए हर स्थिति के लिए तैयार है।
पूर्व सभासद विनोद सकलानी ने बताया कि मामले से प्रशासन को अवगत करा दिया गया है।