उतराखंडपुलिस डायरी

एसडीएफ ने दबोचा अन्तरर्राज्यीय हथियार तस्कर तस्कर के कब्जे से 7 तमंचे किए बरामद

देहरादून। एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उधमसिंहनगर के गदरपुर में एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने उसके कब्जे से 5 तमंचे 315 बोर व 2 तमंचे 12 बोर बरामद किया है। एसटीएफ ने कार्रवाई में अवैध हथियारों का अन्तर्राज्यीय नेटवर्क ध्वस्त, क्षेत्र में कई बार हथियारों की सप्लाई कर चुका था पूर्व में आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर, अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह व पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ आरबी चमोला के निकट पर्यवेक्षण में एक टीम का गठन कर उनकी गिरफ्तारी व धकपकड़ के लिए उचित दिशा-निर्देश दिये गये। इसी क्रम में एसटीएफ की कुमायूँ युनिट ने थाना गदरपुर पुलिस के साथ हथियार तस्कर आजाद अली पुत्र अख्तर अली, निवासी ग्राम कनकता थाना गदरपुर, जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया है। गदरपुर थाना क्षेत्र से 5 तमंचे 315 बोर व 2 तमंचे 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ की गठित टीम ने जनपद ऊधमसिंह नगर के गदरपुर से अवैध हथियारों के सप्लायर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 5 तमंचे 315 बोर व 2 तमंचे 12 बोर बरामद हुयी हैं। एसटीएफ की पूछताछ में पकड़ा गया तस्कर काफी समय से यूपी से हथियारों की सप्लाई कर रहा था और इससे पूर्व भी कई बार बार वैपन की सप्लाई कर चुका है तथा पूर्व में भी दो बार थाना गदरपुर से वेपन की सप्लाई में जेल जा चुका है। इस प्रकार इस मामले में उत्तर प्रदेश कनेक्शन सामने आया है जिस पर हमारी टीम आगे काम कर रही है। गिरफ्तार अपराधी को जिला ऊधमसिंह नगर के थाना गदरपुर में दाखिल कर उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!