उतराखंडमौसम

हरिद्वार में बारिश का तांडव, स्कूटी और दुकान का सामान बहा

जलभराव से लोगों की हुई फजीहत

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में रुक-रुक कर बारिश जारी है। जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। तेज बारिश से कई जगहों पर पानी भर गया। विष्णु घाट के पास बाजार में तो इतना ज्यादा पानी भर गया कि देखते ही देखते ही दुकानों में रखा सामान बहने लगा। सामान बह जाने से दुकानदारों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। बमुश्किल दुकानदार और स्थानीय लोगों ने सामान को बचाया। वहीं, बारिश की वजह से दोपहिया वाहन चालक और पैदल आवाजाही करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
बता दें कि उत्तराखंड मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की थी। जो एकदम सटीक साबित हुई है। प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हुई। हालांकि, आज यानी सोमवार को मौसम सामान्य है, लेकिन बीती देर रात जमकर बदरा बरसे। जबकि, ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हुई। हरिद्वार की बात करें तो देर रात मूसलाधार बारिश हुई। जिस कारण जगह-जगह पर जलभराव हो गया। खासकर विष्णु घाट के पास तो बारिश ने तांडव मचाया। बारिश का पानी दुकानों और मकानों में घुस गया। साथ ही पानी के तेज बहाव में स्कूटी भी बह गई। जबकि, दुकानों के सामान भी पानी में बहते नजर आए।  दूसरी ओर ज्वालापुर की सड़कें पानी से लबालब हो गईं। गुरुद्वारा रोड, अंसारी मार्केट, कटरा बाजार, ज्वालापुर रेलवे अंडरपास की सड़कों पर जलभराव होने से वाहन चालकों और व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़कों पर तेज बहाव से पानी बहता रहा। जल भराव के कारण मार्ग बाधित हो गया। जबकि, रानीपुर मोड़, रेलवे पुलिया, भगत सिंह चैक, चंद्राचार्य चैक के अलावा उत्तरी हरिद्वार की सड़कों पर भी पानी भर गया। जिसके चलते गंगाजल लेने आए कांवड़ियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!