*अमित सूरी क्लब के सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे- सचदेवा*
ऋषिकेश, न्यू स्टार क्लब ऋषिकेश के सचिव अमित सूरी के आकस्मिक निधन पर उत्तराखंड की सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक संस्था न्यू स्टार क्लब के पदाधिकारीगणों कार्यकारिणी व सदस्यगणों ने शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
न्यू स्टार क्लब के संस्थापक/ निदेशक के के सचदेवा ने कहां कि अमित सूरी क्लब की स्थापना 1981 से ही जुड़े हुए थे उन्होंने क्लब में रहते हुए क्लब द्वारा किए गए अनेकों कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे उनके निधन से हमारे क्लब को बहुत क्षति हुई है । उन्होंने कहा अमित सूरी ने अपने जीवन की शुरुआत यूनिक क्लासिफाइड से की थी । इसके बाद वह दैनिक अजीत समाचार, दैनिक क्राईम स्टोरी से भी जुड़े तत्पश्चात दैनिक योग नगरी न्यूज़ पोर्टल के संपादक के रूप में भी कार्य कर रहे थे।
क्लब के अध्यक्ष मनोज साहल ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा अमित सूरी बहुत ही सरल स्वभाव व्यक्तित्व के व्यक्ति थे । भगवान उनकी आत्मा को शांति एवं मोक्ष प्रदान करें । उपाध्यक्ष सुनील ग्रोवर ने भी अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ईश्वर श्री पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में वास एवं परिजनों को यह गहरा दुख सहने की शक्ति प्रदान करें । क्लब की मीडिया प्रभारी गीता सचदेवा ने
कहा कि अमित सूरी अच्छे संपादकों में से एक थे। वे हर किसी की न्यूज़ को सुंदर तरीके से समाज के सामने पेश करते थे चाहे वह कैसी भी न्यूज़ हो । नीना साहल ने कहा हमारे
क्लब के सभी लोग हतप्रभ हैं । हम कभी भी नहीं भूला सकते अमित सूरी को, अमित सूरी पत्रकारिता के साथ-साथ मोबाइल का भी व्यापार करते थे। अनेकों कार्यकर्ताओं ने उनको अपनी श्रद्धांजलि दी । इसके पश्चात
क्लब द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर गायत्री मंत्र का जाप भी किया गया ।
शोकसभा में संस्थापक के के सचदेवा, अध्यक्ष मनोज साहल, उपाध्यक्ष सुनील ग्रोवर, अजय ब्रेजा, श्रीमती कमलेश गुप्ता, श्रीमती कमलेश अरोड़ा, गीता सचदेवा, नीना साहल, दीपक राज सैनी, सरदार हरदीप सिंह, मनदीप बजाज, नरेंद्र गोयल, योगेश ब्रेजा, आशुतोष वशिष्ठ, राजेश शर्मा, दिनेश अरोड़ा, राम प्रकाश राजपाल, कवल राजपाल, गंगेश अग्रवाल, राजीव गर्ग, सतीश व तमाम सदस्य गण उपस्थित थे ।