उतराखंडस्वास्थ्य

रोटरी क्लब रूड़की एलीट ने प्रथम स्थापना दिवस मनाया

रूड़की : रोटरी क्लब रूड़की एलीट का प्रथम स्थापना समारोह बड़े ही उत्साह और गरिमापूर्ण माहौल में, मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3080, रोटेरियन रवि प्रकाश, फर्स्ट लेडी ऑफ़ डिस्ट्रिक्ट रोटेरियन शालिनी प्रकाश , विशिष्ट अतिथि, असिस्टेंट गवर्नर 3080, रोटेरियन (डॉ.) अजय भार्गव तथा रोटेरियन (डॉ.) रमा भार्गव की उपस्थिति में, होटल ओलिव में आयोजित गया। रोटेरियन दीप्ति कर्माकर ने क्लब के अध्यक्ष का, रोटेरियन अरूणिमा सिंह ने सचिव का और रोटेरियन रमा गुप्ता ने कोषाध्यक्ष का पदभार संभाला। अपने उद्घाटन भाषण में, समारोह के स्थापना अध्यक्ष रोटेरियन पीयूष गर्ग ने कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया एवं रूड़की के जलवीर मोनू का परिचय करवाया और बताया की वो बहुत सारी ज़िन्दगियों को डूबने से बचा चुका है। सभी ने जलवीर को सराहा और क्लब ने उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं अन्य सामान भेंट कर सम्मानित किया। नव-नियुक्त अध्यक्ष रोटेरियन दीप्ति कर्मकार ने अपने दृष्टिकोण एवं वार्षिक योजना साझा की। उन्होंने क्लब के आगामी प्रोजेक्ट्स में सामुदायिक विकास परियोजनाओं, जैसे पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता , साक्षरता कार्यक्रम, किताबों के प्रति जागरूकता, जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही। क्लब अध्यक्ष ने अपनी समस्त टीम के सदस्यों का परिचय करवाया । इस मौके पर क्लब के सभी सदस्यों को मुख्य अतिथि द्वारा रोटरी पिन भी लगायी गयी। सचिव रोटेरियन अरुणिमा सिंह ने वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की और क्लब के लक्ष्यों व कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की और क्लब द्वारा अभी तक किये गए प्रोजेक्ट्स की विस्तृत जानकारी दी। क्लब की स्थायी परियोजनाओं, महिला शस्क्तिकरण , युवाओं की भागीदारी आदि को क्लब सदस्यों के साथ मिलकर करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की । कार्येक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन रवि प्रकाश एवं विशिष्ट अतिथि रोटेरियन डॉक्टर अजय भार्गव ने क्लब की सेवाओं की सराहना की और नए अध्यक्ष व टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। क्लब को आगे के कार्य सुचारु रूप से करने की रूप रेखा भी सदस्यों को बताई और किसी जरूरतमंद की निस्वार्थ सेवा करने से मिलने वाले आंतरिक सुख पर विशेष जोर दिया और कहा की रोटरी क्लब रूड़की एलीट अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों को निभाते हुए सकारात्मक बदलाव लेने की प्रेरणा बनेगा। रोटेरियन अंजलि गर्ग और रोटेरियन राधिका अग्रवाल के कुशल मंच संचालन ने कार्येक्रम को निरंतर गतिशील रखा। उन्होंने यह भी बताया कि रोटरी क्लब रूड़की एलीट, रोटरी के मूल सिद्धांत “सेवा सर्वोपरि” को आत्मसात करते हुए समाज के हित में कार्य करता रहेगा। सीमा वधावन, तरु गोयल, नैंसी कालरा,रोटेरियन सविता सिंह, ने सुंदर सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। रोटेरियन प्रीती अग्रवाल एवं रोटेरियन आयुष अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि से प्रतीकात्मक पौधारोपण करवाया गया। स्थापना दिवस में रोटेरियन राधे श्याम गुप्ता, रोटेरियन नीता मित्तल, रोटेरियन वैभव सिंह,रोटेरियन अनिरुद्ध गोयल, रोटेरियन मिनोति कर्माकर, रोटेरियन सोमेन कर्माकर, रोटेरियन वर्णित अग्रवाल, रोटेरियन प्रदीप वधावन, रोटेरियन संजय कालरा, विपुल अग्रवाल एवं रूडकी स्थित अन्य रोटरी क्लब के सदस्यों ने कार्येक्रम में शामिल होकर शोभा बढाई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!