
ऋषिकेश: मायाकुण्ड स्थित प्राचीन हनुमान मन्दिर में, रोटरी क्लब ऋषिकेश द्वारा फ़्री महिला जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एस पी एस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश से आई 20 डॉक्टरों की टीम , जिसके लिए सी एम एस डॉ प्रदीप कुमार चंदोला का रोटरी क्लब दिवास दिल से आभार व्यक्त करता है। टीम ने 101 महिलाओं को विटामिन और कैल्शियम की दवाईयां बाँटी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ निधि उपाध्याय ने महिलाओं में होने वाली खून की कमी के कारण होने वाली बीमारियों के बारे में अवगत कराया। महिलाओं की जाँच भी डॉक्टरों द्वारा की गयी। सीमा डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल से आये डॉ अवनीश एवं 13 दंत चिकित्सकों की टीम ने 74 महिलाओं को दंत चिकित्सा के बारे में अवगत कराया एवं उनकी जाँच व इलाज भी किया गया जिसमें 35 मरीजों के दाँतों की सफाई, 15 की फिल्लिंग एवं ६ के दाँत भी निकाले गए। इस अवसर पर मोहन फाउंडेशन के संचित ने मरीजों को अंग दान एवं नेत्र दान के बारे में अवगत कराया।
इस मौके पे कोटा राजस्थान से आई रोटरी डिस्ट्रिक 3056 की उप राज्यपाल सुनीता तोमर जी ने भी शिरकत की एवं क्लब के ध्वज विनिमय हुए।
इस मौके पर क्लब की अध्यक्षा तनु जैन ने कहा कि क्लब की तरफ से महिलाओं के लिए समय समय पर ऐसे मेडिकल कैंप भविष्य में भी लगाए जाते रहेंगे और कहा कि महिलाओं का स्वस्थ रहना अधिक अनिवार्य है क्योंकि घर की महिला अगर स्वस्थ रहेगी तभी परिवार भी स्वस्थ रहेगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कण्डवाल ने अपनी उपस्थिति दी एवं जाँच कराने आयी महिलाओं को रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास की तरफ से बांटे जाने वाले 450 सैनिटरी पैड भी वितरित किये।
इस मौके पर क्लब की मेंबर माधवी गुप्ता पार्षद वार्ड संख्या 8 का हमे बहुत सहयोग मिला।
रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास अपने तहे दिल से मन्दिर परिसर के महंत रामेश्वर दास का भी आभार व्यक्त करती है।
इस कैंप में क्लब की सचिव डॉ शुभांगी रैना, क्लब सलाहकार राजीव गर्ग, रेड क्रॉस सोसाइटी के लाइफ मेंबर ओमप्रकाश गुप्ता एवं राजकीय चिकित्सालय के अधिकारी एस एस यादव जी भी उपस्थित रहे।
रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास एस पी एस राजकीय चिकित्सालय एवं सीमा डेंटल कॉलेज की पूरी टीम का विशेष आभार प्रकट करती है।