
ऋषिकेश।आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों से एक महिला व एक पुरुष के कब्जे से कुल 75 पाउच माल्टा देशी शराब एवं 34 पव्वे मैकडॉवेल व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद की गई। मुखबिर की सूचना पर गोविंद नगर झुग्गी झोपड़ी से प्रवेश कश्यप पत्नी सतीश कश्यप एवं कोयल घाटी बड़ी सब्जी मंडी के सामने एक खोखे से दीपक कुमार पुत्र अबरार को अवैध शराब बिक्री करते गिरफ्तार किया गया तथा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा ऋषिकेश के मध्य निषेध क्षेत्र में लगातार अवैध शराब के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है ।










