आबकारीउतराखंड

ऋषिकेश आबकारी टीम ने घर के आंगन में बनाए गए गड्ढे के भीतर से 37.5 लीटर कच्ची शराब बरामद की

ऋषिकेश: आबकारी टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब की बिक्री के चलते छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा मनसा देवी गुमानीवाला क्षेत्र में एक घर में दबिश कर घर के आंगन में बनाए गए गड्ढे के भीतर से 50 पाउच जिसमें लगभग 750 ml कच्ची शराब भरी है कुल शराब लीटर में 37.5 लीटर,जब्त की गई,एक महिला के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।अभियान को आगे हुए, प्रातः लगभग 11 बजे आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा मुखबिर खास से अवैध कच्ची शराब के भंडारण की सूचना प्राप्त होने पर रुसा फार्म में एक व्यक्ति को 50 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, प्रत्येक पाउच में लगभग डेढ़ लीटर कच्ची शराब भरी हुई है,

बरामद कुल कच्ची शराब की मात्रा 75 लीटर लगभग
गिरफ्तार व्यक्ति का विवरण मंगत सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी भोगपुर थाना जसपुर जिला उद्यम सिंह नगर को मौके से गिरफ्तार कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया,
कुल बरामद कच्ची शराब का विवरण 112.5 लीटर
कुल गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की संख्या .2( एक महिला,एक पुरुष)।
टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट,उप आबकारी निरीक्षक आशीष प्रकाश,हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह,अंकित कुमार, आशीष चौहान सम्मिलित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!