उतराखंडभ्रष्टाचार

*ऋ​षि राजपूत ने लाल बाबा उर्फ नाथ बाबा पर लगाए गंभीर आरोप*

ऋ​षिकेश। ऋ​षिकेश के लाल बाबा उर्फ नाथ बाबा पर सामाजिक कार्यकर्ता ऋ​षि राजपूत ने गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने लाल बाबा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा पर कई आपरा​धिक मामले में दर्ज है। उन्होंने सरकार से बाबा के ​खिलाफ एसआईटी की जांच करने की मांग उठाई। कहा कि लाल बाबा फर्जी तरीके से लोगों की जमीन हड़पने का प्रयास करता हैं, और ब्लैकमेल करके लोगों से मोटा माल एठता है। आश्रमों और मकानो के फर्जी तरीक़े से रजिस्ट्री बनाने में लाल बाबा माहिर हैं। बाबा के काले कारनामों की लंबी फहरिस्त है। ऐसे में लाल बाबा उर्फ नाथ बाबा इसके कई नाम है यह बाबा अपना मृत का सर्टिफिकेट बनाकर खुद को पुनर्जीवित कर लेता किसी अन्य नाम से इस बाबा के काले कारनामों के ​​खिलाफ सख्ती से जांच होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!