ऋषिकेश, 01 जनवरी।धार्मिक संस्थाओं एवं ट्रस्टों के द्वारा किए जा रहे व्यापारी उत्पीड़न के विरोध में जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, ऋषिकेश द्वारा एक समिति का गठन किया गया जो व्यापारी हित में ट्रस्टो के द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के विरोध में कार्य योजना पर विचार विमर्श तथा रूपरेखा तैयार करेगी जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के द्वारा बनाई गई समिति को
“उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल संघर्ष समिति”
के नाम से जाना जाएगा जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल की अध्यक्षता में 21 सदस्य समिति का गठन किया गया है जो है निम्न प्रकार है
” उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल संघर्ष समिति “
1. नरेश अग्रवाल , अध्यक्ष
2. दीपक कुमार तायल, महामंत्री
3. एडवोकेट दीपक लोहानी 4. एडवोकेट कपिल शर्मा 5. एडवोकेट जितेंद्र अग्रवाल
6. राजकुमार अग्रवाल
7. ललित मोहन मिश्रा
8. प्रतीक कालिया
9. संजय शास्त्री
10. राकेश अग्रवाल
11. संदीप गुप्ता
12. विवेक गोस्वामी
13. रविंद्र अग्रवाल
14. पंकज शर्मा
15. मनोज कालरा
16. पवन शर्मा
17. जितेंद्र आनंद
18. भारत भूषण कुंदनानी
19. अंशुल अरोड़ा
20. दीपक धमीजा
21. पंकज चावला