फरार हत्यारोपित को रायवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून। हत्या के मामले में फरार चल रहे युवक को रायवाला पुलिस ने गिरफ्तार का लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
वादी रितेश गुप्ता पुत्र मिजाजीलाल गुप्ता ने थाना रायवाला में हरिपुरकलां क्षेत्र में हुये विवाद में आरोपी ऋषभ धीमान, राहुल धीमान व अन्य नामजद व्यक्तियों ने उनके व उनके परिजनों के उपर लाठी-डन्डो से हमला करने, जिसमें उनके परिजनों को गम्भीर चोटें आने तथा उनकी माता मीरा देवी को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मृत्यु होने के संबंध में दी गई तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। गठित टीम ने आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुये घटना में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिनसे पूछताछ में घटना में शामिल एक अन्य आरोपी अंकुर यादव का नाम प्रकाश में आया था।
घटना में शामिल अन्य आरोपी घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस सुरागरसी व पतारसी करते हुये जानकारी एकत्रित की गई तथा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल आरोपी अंकुर यादव को मंगलवार को आईएसबीटी फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड को बरामद किया गया।