
देहरादून। उत्तराखंड में बीते दिनों से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। वहीं आज फिर मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का अंदेशा जताया गया है। जिससे लोगों की दुश्वारियां बढ़ सकती हैं। जबकि बारिश और बर्फबारी से चमोली माणा एवलांच में फंसे श्रमिकों के रेस्क्यू अभियान में खलल पड़ सकता है।
मौसम विभाग की मानें तो राज्य में हल्की बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं। इसमें देहरादून,रुद्रप्रयाग, टिहरी,पौड़ी, चमोली,पिथौरागढ़,बागेश्वर,अल्मो
चमोली में बीते दिन माणा गांव के पास एक ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा हुआ। आज दूसरे दिन मजदूरों को रेस्क्यू करने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। बावजूद राज्य सरकार ने राहत एवं बचाव कार्य के लिए हर तरह के प्रयास किए जाने की बात कही है। इसके लिए हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है। 47 मजदूरों को अब तक बाहर निकाल लिया गया है, जबकि 8 मजदूर अभी भी फंसे हुए हैं। मौसम ने आज साथ दिया तो फंसे मजदूरों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करने में मदद मिल सकती है।