उतराखंडयोग

*अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव में जुटेंगे विश्व भर से साधक*

ऋषिकेश में अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव की तैयारियां पूरी

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में एक बार फिर से योग साधकों का जमावड़ा लगने वाला है। कल यानी 15 मार्च से 21 मार्च तक मुनिकी रेती स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2024 का आयोजन होने जा रहा है। जिसे लेकर पर्यटन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। वहीं, योग महोत्सव को लेकर साधकों में उत्साह देखा जा रहा है। अभी तक 700 से ज्यादा योग साधक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
बता दें कि 15 मार्च से मुनिकी रेती स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम परिसर में आयोजित हो रहे इंटरनेशनल योग फेस्टिवल की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। अब व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। योग फेस्टिवल का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के करने की संभावना है। ऐसे में वीआईपी कार्यक्रम को लेकर पर्यटन विभाग ने हर प्रकार की व्यवस्था को मुकम्मल करने में जुटा है।
उत्तराखंड के पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि लगातार विदेशी साधक योग फेस्टिवल में आने के लिए पर्यटन विभाग से ऑनलाइन संपर्क कर रहे हैं। अभी तक 700 से ज्यादा साधकों ने योग फेस्टिवल में आने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। यह संख्या कल तक बढ़ने की उम्मीद है। 6 से 7 देशों से भी करीब 30 विदेश साधकों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। आगामी 21 मार्च को इंटरनेशनल योग फेस्टिवल का समापन होगा।
सचिव कुर्वे ने बताया कि बेहतर योग की क्रियाएं करने वाले योग साधकों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित भी किया जाएगा। 7 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम के बीच तमाम प्रकार की मुद्राओं के योग करने और देखने का मौका योग साधकों को मिलेगा। कई बड़े योगाचार्य भी इंटरनेशनल योग फेस्टिवल में पहुंच रहे हैं। योग की राजधानी कहे जाने वाले मुनिकीरेती क्षेत्र पूरे देश में श्फिर से करो योग रहो निरोगश् का संदेश दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!