उतराखंडहेल्थ बुलेटिन

रोटरी ऋषिकेश दिवास क्लब ने बलिकाओ को महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी

ऋषिकेश: रोटरी ऋषिकेश दिवास क्लब की मेंबर डॉ मधु शर्मा ने राजकीय बालिका इंटर कालेज में सरविकल कैंसर , आयुर्वेद एवं पर्सनल हाइजीन पर की जागरुकता वार्ता।
दिवास क्लब की मेंबर एवं आयुर्वेदीय डॉ. मधु शर्मा ने बलिकाओ को महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी।
महिलाओं में होने वाली गंभीर बिमारी जैसे की गर्भाशय ग्रीवा में होने वाला कैंसर, मासिक धर्म एवं आयुर्वेदीय गुणों के बारे में बताया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय की 500 छात्राओं ने लाभ उठाया।
यह कार्यक्रम देहरादून रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में संपन्न हुआ।
इस मौके पर क्लब की अध्यक्षा तनु जैन, निवर्तमान अध्यक्षा रेखा गर्ग, सचिव डॉ शुभांगी रैना एवं डॉ मधु शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!