उतराखंडपर्यावरण

पर्यावरण संरक्षण के लिए संस्था के लोग आए आगे, रोटरी क्लब ऋषिकेश और रोटरी क्लब दीवास ने की पहल

ऋषिकेश। रोटरी क्लब ऋषिकेशऔर रोटरी क्लब दीवास द्वारा बीन नदी के पास जंगल में सीड बॉल कार्यक्रम रखा गया जिसमें लगभग 200 सीड बॉल और लगभग एक हज़ार पेड़ों के बीज जंगलों में डाले गये। इस मौक़े पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमित सिंघल ने सीड बॉल के बारे में बताते हुए कहा बीजों को जबबीजों को जब क्ले मिट्टी(तालाब झील की तलछट की मिट्टी) या गोबर से एक इंच से लेकर दो इंच तक की गोल गोल गोलियां से सुरक्षित कर लिया जाता है। उसे सीड बॉल कहते हैं उन्होंने कहा कि इस बार क्लब ने पोधे ना लगाकर सीड बॉल का उपयोग किया गया है यह मिट्टी और खाद की गेंद होती है जिसमें लगभग 8 या नौ बीज होते हैं और वे बिना पानी के पर्याप्त नमी में मिलते ही अपनी जद में अनुकूल परिस्थिति मिलती है तो वे अंकुरित हो जाता है।

रोटरी दीवास की अध्यक्ष तनु जैन ने कहा कि पर्यावरण के हित में पर्यावरण को सुंदर व हरा भरा बनाने के लिए यह सीड बॉल का कार्यक्रम रखा गया है और आगे भी क्लब वृक्षारोपण का और सीड बॉल का कार्यक्रम जारी रखेगा
इस मौक़े पर रोटरी क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन राकेश अग्रवाल, असिस्टेंट गवर्नर डॉक्टर हरिओम प्रसाद, पूर्व असिस्टेंट गवर्नर राजीव गर्ग, सचिव अरुण कुकरेजा, रोटरी दीवास की सचिव डॉक्टर शुभांगी रैना, पूर्व रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर रवि कौशल, लक्ष्मण सिंह चौहान, भारत शर्मा, विशाल तायल, श्रीमति माधवी गुप्ता आदि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!