
ऋषिकेश। समाज में नेत्रदान के लिए जागृति आ रही है। लोग नेत्रदान के महत्व को समझने लगे हैं। इस मुहिम के तहत बीना गुप्ता, महेंद्र पाल धींगडा,व सुभाष डंग के निधन पर परिजनों ने नेत्रदान को सर्वोपरि समझ कर नेत्रदान का पुनीत कार्य कराया।
नेत्रदान कार्यकर्ता व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग के अनुसार मनीराम मार्ग निवासी वीना गुप्ता के निधन पर परिजनों ने सामाजिक कार्यकर्ता पंकज गुप्ता व अश्विनी गुप्ता के माध्यम से नेत्रदान टीम को सूचित किया। इसी प्रकार जीवनी मार्ग निवासी महेंद्र पाल ढींगडा़ के निधन पर ऋषि चावला व राकेश रावल के द्वारा नेत्रदान का महत्व बताने पर परिजनों ने स्वीकृति प्रदान कर दी। बीते रोज अद्वेतानंद मार्ग निवासी सुभाष डंग के निधन पर परिजनों ने दृष्टि दुत प्रिंस मनचंदा के द्वारा नारंग को सूचित किया । ऋषिकेश आई बैंक एम्स हॉस्पिटल की नेत्रदान की रेस्क्यू टीम ने निवास पर जाकर कार्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए। नेत्रदान महादान हरिद्वार ऋषिकेश के हरिद्वार प्रभारी अनिल अरोड़ा के अनुसार मिशन द्वारा अब तक 371 व्यक्तियों के नेत्रदान कराए जा चुके हैं, जिससे 742 व्यक्ति लाभान्वित हो चुके हैं।