उतराखंडपुलिस डायरी

नए वर्ष के जश्न पर 14 करोड़ कीर शराब गटक गए बेवड़े, थर्टी फर्स्ट की रात उत्तराखंड में खूब छलके जाम

देहरादून। 31 दिसंबर की रात पूरी दुनिया ने नए साल का जश्न में डूबी रही। इस दौरान उत्तराखंड में जमकर जाम छलकाये गये। उत्तराखंड में सरकार की तमाम रियायतों के बाद नए साल की रात आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार 14 करोड़ 26 लाख रुपए की शराब बिक्री हुई है।
देर रात पूरी दुनिया में नए साल का जश्न मनाया गया। दुबई से लेकर के दुनिया के सभी बड़े शहरों में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया। पर्यटन राज्य उत्तराखंड के पोटेंशियल की बात करें तो उत्तराखंड में भी लाखों की संख्या में पर्यटकों ने नए साल का जश्न मनाने के लिए रुख किया। इसका अंदाजा उत्तराखंड में हुए जश्न और उसमें बिकी शराब से लगाया जा सकता है। यही नहीं, राज्य के इस पोटेंशियल को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने भी नए साल के जश्न को धूमधाम से मनाने के लिए और राज्य की इकोनॉमी को बूस्ट करने के लिए कई रियायतें भी दी थीं। उत्तराखंड सरकार ने नए साल का जश्न मनाने के लिए रेस्टोरेंट और पर्यटन जश्न से जुड़े होटल व्यवसायियों को 24 घंटे खुले रहने की छूट दी थी। सरकार के इस बढ़ावे का असर रेवेन्यू पर भी देखने को मिला है।
उत्तराखंड आबकारी विभाग ने केवल 31 दिसंबर के जश्न के चलते 14,26,86204 रुपए का राजस्व प्राप्त किए हैं। आबकारी आयुक्त हरिश्चंद्र सेमवाल के अनुसार, नए साल के जश्न को देखते हुए सरकार ने नए साल के जश्न के मौके पर सभी होटल रेस्टोरेंट और बार को 24 घंटे खुले रहने के आदेश जारी किए थे। इसी के चलते आबकारी विभाग ने 2 बजे तक बार संचालन की अनुमति दी थी। उन्होंने बताया कि राज्य में न्यू ईयर के जश्न में पार्टी करने के लिए वन डे बार लाइसेंस भी उपलब्ध कराए गए थे। आबकारी विभाग के अनुसार, न्यू ईयर पार्टी के लिए तकरीबन 600 बार लाइसेंस जारी किए गए थे। इस तरह से कुल मिलाकर 31 दिसंबर की रात 14 करोड़ 26 लाख 86 हजार 204 की शराब से राजस्व प्राप्त हुआ।

यह रहा आंकड़ा
पूरे प्रदेश में 9426 बियर की पेटियों की बिक्री हुई।
देहरादून और नैनीताल में सबसे ज्यादा बियर की बिक्री हुई।
देहरादून और नैनीताल जिले में ही सबसे ज्यादा अंग्रेजी शराब की बिक्री हुई।
पूरे प्रदेश में 31 दिसम्बर की नाइट 3761 अंग्रेजी शराब की पेटियां बिकीं।
इसी तरह से 600 से ज्यादा वनडे बार लाइसेंस दिए गए।
31 दिसंबर को 11206 देसी शराब की पेटियां बिकीं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!