उतराखंडपर्यावरण

हरेला पर्व पर आयुर्वेदिक डॉक्टर्स एसोसिएशन एवं माधव सेवा सदन ने संयुक्त रूप से औषधीय एवं फलदार वृक्षारोपण किया

ऋषिकेश: उत्तराखंड के पावन पर्व हरेला के शुभ अवसर पर आज ऋषिकेश आयुर्वेदिक डॉक्टर्स एसोसिएशन एवं माधव सेवा सदन ने संयुक्त रूप से बैराज स्थित माधव सेवा विश्राम सदन के विशाल प्रांगण में औषधीय एवं फलदार वृक्ष लगाकर बृहत् रूप से वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत किया । अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ डी के श्रीवास्तव ने बताया कि प्रकृति हमे प्राण वायु से लेकर अन्न जल देकर हमारे जीवन चक्र को संतुलित करने के लिए हमारी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से निरंतर मदद करती है उसी मदद का आभार , प्रकृति से प्रेम और पूजा करने का पर्व है हरेला, इस दिन को एक पेड़ माँ के नाम लगाने की राज्य सरकार की योजना से समाज में एक सम्मान सहित जागरूकता का और अपने परिवार सहित प्रकृति के संवर्धन का उद्देश्य पूरा हो रहा है !

एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ डी पी वलोदी ने कहा कि हरेला पर्व सावन माह के कर्क संक्रांति को मनाया जाता है इस दिन से सूर्य भगवान दक्षिणायन होते है और यह ऋतु परिवर्तन का संदेश लेकर आने वाला पर्व है । सदन के सचिव संदीप मल्होत्रा ने कहा कि हमारे पर्व हमारे परिवार और समाज के साथ प्रकृति को भी जोड़ने का कार्य करते है यही हमारी गौरवशाली परंपरा है जो अपने देश को महान बनाती है।

कार्यक्रम में विजय कुमार , डॉ डी के श्रीवास्तव, डॉ डी पी वलोदी सचिव संदीप मल्होत्रा ,डॉ जी एल अरोड़ा ,डॉ के एल कोठारी ,डॉ रवि कौशल , डॉ एम एल मौर्य ,डॉ अरुण कुमार , सचिव डॉ भास्कर आनंद ,डॉ लक्ष्मण राणा , डॉ सेमवाल ,डॉ जे पी राठी ,डॉ मीनाक्षी जगझपे ,डॉ शैली कक्कड़ डॉ प्रियंका पालीवाल ,डॉ सी बी शर्मा ,सदन के मैनेजर संतोष शर्मा ,श्री एस के शर्मा, पीयूष ,संजय रतूड़ी ,नीतीश बधानी ,अमित सिंह बिस्ट ,प्रेमा सरोज ,सोनम कुमारी ,रजनी रावत सहित सदन के सभी व्यक्तियों ने भरपूर सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!