उतराखंडपुलिस डायरी

प्राईवेट अस्पताल के शौचालय में मिला नर्स का शव

हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में एक नर्स का संदिग्ध परिस्थितियों में शव शौचालय में मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है।
बीते दिन युवती की 2 बजे से रात 8 बजे तक ड्यूटी थी, लेकिन शाम करीब 5 बजे से वह अचानक लापता हो गई। अस्पताल स्टाफ ने उसे पूरे अस्पताल में खोजने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। बाद में एक शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद मिला। स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। शक  होने पर दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर युवती का शव पड़ा मिला। मृतका का मोबाइल फोन भी शौचालय के अंदर ही पड़ा था। मृतका नर्स के पिता ने उसकी हत्या की आशंका जताई है।.मृतकर नर्स की पहचान ज्वालापुर हाल निवासी जमालपुर उम्र 23 वर्ष के तौर पर हुई है। परिजनों के आरोपों पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!