ऋषिकेश: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला, वन प्रभाग नरेंद्रनगर और विद्युत विभाग मुनिकीरेती ने संयुक्त रूप से हाईडिल कालोनी से सटे जंगल में सूखे कूड़े के विरूद्ध विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान 02 कुंटल सूखा प्लास्टिक कूड़ा एकत्र किया गया।
बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस मौके पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला, वन प्रभाग नरेंद्रनगर और विद्युत विभाग मुनिकीरेती एक संयुक्त टीम हाइडिल कॉलोनी में एकत्र हुई। यहां से टीम ने कॉलोनी से सटे जंगल में सूखे कूड़े के विरूद्ध विशेष स्वच्छता अभियान चलाया और 02 कुंटल सूखा कूड़ा एकत्र किया। इसके बाद टीम के सदस्यों ने यहां पौधरोपण किया। इस दौरान सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी से प्लास्टिक का प्रयोग ना करने की अपील की और सभी से एक पेड़ लगाने का आह्वान किया।
मौके पर डिप्टी रेंजर रविंद्र सिंह रावत, वन दरोगा राकेश रावत, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, लाइनमैन त्रेपन सिंह फर्सवाण, अरविंद कुमार, अब्बल सिंह बिष्ट, किरन बाला रावत, सौरभ पांडे, मुकुल आदि उपस्थित थे।