ऋषिकेश: रोटरी क्लब दिवास ने किया 10 स्कूलों के 28 स्कूली शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर के हुई।
जापान से आई 20 साल से रोटरी क्लब जापान की मेंबर, मकीको योनमरु बनी कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि।
मकीको ने सभी बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी विद्यार्थियों को अपने शब्दो से संबोधित किया।
आज के कार्यक्रम में, दिवास ने स्कूल में हिंदी दिवस के उपलक्ष में लघु नाटिका, कविता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया।
दिवास की अध्यक्षा तनु जैन ने शॉल पहनाकर किया विशिष्ट अतिथि का सम्मान।
इस मौके पे अध्यक्षा तनु जैन ने कहा की विद्यार्थियों की नीव रखने में सबसे बड़ा हाथ शिक्षको का होता है।
यह कार्यक्रम आदर्श इंटर कॉलेज , आई. डी. पी. एल. मे संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव लोचन, रोटरी क्लब की सचिव डॉ शुभांगी रैना एवं समस्त स्कूल के अध्यापक एवं अध्यापिका मौजूद रहे।