उतराखंडजनहित

ज़रूरतमंद कन्या के विवाह में आगे आया लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल

अलमारी व गृहस्थी का सामान भेंट कर दिया सामाजिक संदेश

ऋषिकेश, 28 सितम्बर: लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने एक बार फिर समाज सेवा की मिसाल पेश की। क्लब को जानकारी मिली कि एक ज़रूरतमंद कन्या के पिता का निधन हो चुका है और विवाह की तैयारियों में परिवार आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहा है। इस सूचना पर क्लब के सदस्यों ने आगे आकर सहयोग करने का निर्णय लिया।

👉कन्या के विवाह में दिया सहयोग

कार्यक्रम के दौरान क्लब सदस्यों ने कन्या को विवाह के लिए आवश्यक अलमारी और अन्य गृहस्थी का सामान भेंट किया। इस योगदान से परिवार को न केवल राहत मिली बल्कि समाज में यह संदेश भी गया कि सेवा का भाव ही सच्चा धर्म है।

👉क्लब अध्यक्ष लायन पंकज चांदनी ने कहा

“बेटी के विवाह में सहयोग करना हमारे लिए सम्मान की बात है। लायंस क्लब सदैव ज़रूरतमंदों के साथ खड़ा है और आगे भी समाज upliftment के लिए ऐसे कार्य करता रहेगा।”

इस सेवा कार्य में क्लब के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से लायन धीरज माखिजा, लायन विशाल कक्कड़, लायन मयंक गुप्ता, लायन लविश अग्रवाल, लायन हिमांशु अरोड़ा, लायन राहि कापड़िया एवं लायन शिव प्रताप सिंह शामिल रहे। सभी ने कन्या को शुभकामनाएँ व आशीर्वाद दिया।

लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल का यह कदम समाज में एक प्रेरणादायी उदाहरण है। क्लब ने पुनः सिद्ध कर दिया कि जब भी किसी को सहायता की आवश्यकता होती है, लायंस क्लब सबसे पहले सेवा के लिए तैयार खड़ा रहता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!