उतराखंडमदद

*दीपा की जिंदगी में ‘ उम्मीद की रोशनी ‘ बना लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन*

-रीढ़ की हड्डी टूटने से लाचार हुई महिला को राशन, कपड़े और नकदी से मदद की

ऋषिकेश, 26 फरवरी।लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा ग्वालदम जिला चमोली हाल निवासी आईडीपीएल दीपा देवी जो रीढ़ की हड्डी टूटने के कारण चलने फिरने में असमर्थ है को राशन ,कपड़े ,कंबल तथा नगद राशि प्रदान की।
क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष विकास ग्रोवर ने बताया कि दीपा देवी जिनका पहाड़ से गिरने के कारण रीढ़ की हड्डी टूट गई थी उन्हें इलाज करवाने तथा जीवन यापन करने में काफी कठिनाई हो रही थी। तथा उन्हें बच्चों को भी शिक्षा आदि में भी परेशानी हो रही है। इसी के दृष्टिगत क्लब द्वारा परिवार को आज दो माह का राशन ,कपड़े , कंबल आदि तथा नगद धनराशि भी प्रदान की। क्लब ने नगर के और संस्थाओं से भी परिवार को सहयोग करने की अपील की।
इस अवसर पर संस्थापक ललित मोहन मिश्र ,अध्यक्ष विकास ग्रोवर ,सचिव विनोद बिष्ट , कोषाध्यक्ष विनीत चावला , महेश किंगर , जगदीश पनेसर , दिनेश अरोरा , कपिल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!