आस्थाउतराखंड

लॉयन्स क्लब डिवाइन ने शिव भक्तों को वितरित किया कढ़ी चावल

ऋषिकेश। लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा श्रावण मास के शुभ अवसर पर क्लब द्वारा आजआमजन तथा कांवड़ियों के लिये हरिद्वार रोड निकट सब्जी मंडी पर कड़ी चावल वितरित किया। क्लब द्वारा दी गई सेवा में लगभग 2000/- श्रद्धालुओं ने कड़ी चावल का प्रसाद गृहण किया।
क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष ला विनोद बिष्ट ने बताया कि श्रावण मास में आने वाले हजारों कांवड़ियों की सेवा के स्तर से सेवा के लिये प्रशासन भी अपने स्तर से व्यवस्था करता है नगरवासियों का भी सहयोग लगातार बना रहता है। इसी परिपेक्ष्य में क्लब ने भी आज कड़ी चावल का प्रसाद वितरित कर भगवान शिव से भारत की रक्षा व समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर सचिव विनीत चावला, कोषाध्यक्ष शिवम अग्रवाल , महेश किंगर , कुमार गौतम , कमल प्रजापति ,रजत भोला ,जगदीश पनेसर , दिनेश अरोरा ,कृष्णा कालरा, श्रवण सूरी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!