उतराखंडपर्यटन

*चुनाव संपन्न होने के बाद तेज हुई केदारनाथ यात्रा तैयारी*

धाम तक आवाजाही शुरू, जून तक हेली टिकट भी बुक

देहरादून। केदारनाथ यात्रा की तैयारी इन दिनों जोर शोर से शुरू हो गई है। पैदल मार्ग से बर्फ हटाने के बाद घोड़े खच्चरों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। वही दूसरी ओर केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए इन दिनों भारी संख्या में यात्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। यात्रा पर आने के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। जबकि हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग भी जून माह तक फुल हो गई है। ऐसे में उम्मीद है की इस बार भी यात्रा पर रिकॉर्ड तोड यात्री आयेंगे।
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद चार धाम यात्रा की तैयारी शुरू हो गई है। केदारनाथ धाम तक पैदल मार्ग खुल गया है। इन दिनों घोड़े खच्चरों से धाम तक आवश्यक सामग्री और पुनर्निर्माण का सामान ढोया जा रहा है। धाम में शीघ्र ही अब द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी शुरू होने वाले हैं। धाम में पिछले दिसंबर माह से कार्य बंद पड़े हुए हैं। वहीं इन दिनों भारी संख्या में यात्रा पर आने के लिए यात्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। जबकि हेली सेवा के टिकट भी जून माह तक फुल हो चुके हैं। उम्मीद है की इस बार भी 8 से 9 हेली सेवाएं गुप्तकाशी, फाटा, शेरशी, बड़ासु आदि स्थानों से केदारनाथ के लिए उड़ाने भरेगी। जिस प्रकार हेली टिकट बुक हो रहे हैं और यात्री पंजीकर करवा रहे हैं, उसे देखकर लग रहा है की इस बार भी यात्रा नए रिकॉर्ड को कायम करेगी। वहीं दूसरी ओर धाम में अभी भी मौसम खराब हो रहा है। कभी कभार तो सांय के समय धाम में बर्फबारी भी हो रही है। पैदल मार्ग के दो से तीन स्थानों पर बड़े बड़े गलेशियर काटकट रास्ता तैयार किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!