उतराखंडपुलिस डायरी

कलयुगी बेटे ने अपनी मां पर धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट

पौड़ी। जिले के कोटद्वार में मामूली सी बात पर युवक ने धारदार हथियार से अपनी मां पर  हमला कर से मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि युवक ने चाकू से मां के ऊपर एक के बाद एक कई वार किए थे। मां पर चाकूओं से वार करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है। मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र के आम पड़ाव में 45 साल की थाईरा बेगम अपने परिवार के साथ रहती है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को मां थाईरा बेगम और बेटे असरफ के बीच किसी बात को लेकर को कहासुनी हो गई थी। तभी बेटे ने अपना आपा हो दिया और उसके सिर पर खून सवार हो गया। बेटे ने घर में ही पड़े चाकू से अपनी मां पर एक बाद एक कई वार किए। बताया जा रहा है कि इस दौरान आरोपी बेटे ने अपनी मां के हाथ की एक उंगली भी काट दी थी। चाकूओं के इतने वार होने के बाद मां बेहोश होकर गिर गई थी, जिसे परिजन तत्काल राजकीय बेस हॉस्पिटल कोटद्वार लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!