ऋषिकेश। कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने जारी एक बयान में कहा कि मुझे अभी अभी पोर्टल न्यूज़ चैनलों के माध्यम से पता चला कि मेरे ऊपर देहरा विकास प्राधिकरण के ठेकेदार जो कि भाजपा नेता के पुत्र हैं और भाजपा के सदस्य हैं। उनके द्वारा बनाये जा रहे डिवाइडर के टूटने की भ्रामक खबर चलाई और उससे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, MDDA व ठेकेदार की छवि ख़राब हुई है। और ऋषिकेश कोतवाली की महान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मेरे ऊपर मुक़दमा भी लिख दिया जबकि मैं विपक्ष में हूँ और विपक्ष का काम सरकार को समाज में हो रहे जनविरोधी कार्यों से अवगत करवाना और उन कार्यों की जाँच की माँग करना है और अगर माँग करने पर मुक़दमे दर्ज होंगे तो मुझे सच बोलने जनता की आवाज़ उठाने और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाने का मुकदमें के रूप में इनाम मिला है। और जरा सोचिये ऐसे ही रहा तो आम आदमी कैसे आवाज़ उठायेगा मैंने कल भी लक्ष्मण झूला मार्ग, त्रिवेणी घाट चौक और हरिद्वार मार्ग पर बन रहे डिवाइडर के निर्माण की गुणवत्ता की जाँच की माँग की थी परन्तु मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जी जाँच करवाने की बजाय ठेकेदार से मेरे ऊपर मुक़दमा दर्ज करवाते हैं और अगर ये सोचते हैं कि कांग्रेस इनके मुक़दमों से डर जायेगी तो ये ग़लत फ़हीम में हैं हमारे नेता राहुल गांधी हैं और उन्होंने सिखाया है डरो मत और हम डरने वाले नहीं ।
रमोला ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को चुनौती देते हुऐ कहा कि G20 का कार्य भी आपकी देखरेख में हुआ और यहीं व्यक्ति कार्य करवा रहा था जो डिवाइडर का निर्माण करवा रहा है उसकी निविदाओं को सार्वजनिक कर किसी ईमानदार कमेटी से इन दोनों कार्यों की जाँच करवा लें अगर ये पाक साफ़ मिलते हैं तो मैं सक्रिय राजनीति से सन्यास ले लूंगा ।