उतराखंडराजनीति

*हरिद्वार सीट पर भाजपा कांग्रेस की गले की फांस बने हुए है निर्दलीय उमेश कुमार*

भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों को जीतने के लिए पार करना होगा उमेश कुमार को

दुर्गेश मिश्रा

हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार भाजपा- कांग्रेस के लिए गले की फांस बनते जा रहे हैं। दोनों दलों के नेता उमेश कुमार की काट निकालने में अभी सफल होते नहीं दिखाई दे रहे है। निर्दलीय उम्मीदवार का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है। उनकी रैलियों, जनसभा में लोगों की भीड़ देखने में लायक रही है। हालांकि भाजपा और कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार भी किसी से कम नहीं है। वीरेंद्र रावत पूर्व सीएम व कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत के पुत्र है वहीं त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उत्तराखंड के एक्स सीएम रहे चुके हैं। लंबे समय बाद पार्टी ने लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उताकर बड़ी ​जिम्मेदारी सौंपी है। भाजपा- कांग्रेस के शोर के बीच निर्दलीय उमेश कुमार का जलवा भी कम नहीं है। हरिद्वार में उन्हें लोगों का अपार समर्थन भी मिलता दिख रहा है। उमेश कुमार जुबानी जंग से हर रोज भाजपा- कांग्रेस के नेताओं को घेरने में जुटे हुए है। उमेश कुमार के कटाक्षों से दोनों ही दल के नेताओं के पास तोड़ नहीं निकल पा रहा है।

बता दें, 2022 विधानसभा चुनाव में उमेश कुमार ने खानपुर से जीत कर विधायक बने थे, उसके बाद तो उनका राजनीतिक कद और बढ़ गया। जनहित के तमाम मुद्दों पर वह सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेरने से भी नहीं चुके हैं। खैर, अब जब बात हो रही लोकसभा चुनाव की तो क्या खानपुर वाले चुनाव की तरह वे चमत्कार कर लोकसभा का चुनाव जीत पाएंगे या वे राजनैतिक दलों के भारी भरकम संगठन के आगे ढेर हो जाएंगे। यह तो चार जून को परिणाम आने के बाद ही पता चल पाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!