
कूड़े के ढेर के निस्तारण को पब्लिक के शिकायत पत्र का निकाय को है इंतजार
एक दशक से जमा हो रहे कचरे से बन गया है कूड़े का पहाड़
स्वर्गाश्रम-जौंक (रिपोर्टर)। 02 अक्टूबर को जहाँ पूरे देश ने बापू की जयंती पर स्वच्छता दिवस मनाया। वहीं नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक में लक्ष्मण झूला पुलिस स्टेशन के पीछे सालों से लगे कूड़े के ढेर बापू के सपने को पलीता लगाता दिखा। कूड़े की दुर्गंध से आसपास के लोग दुर्गंध से जहां परेशान है वही स्वास्थ्य संबंधी विकार से घिरे हुए है। लेकिन इन तमाम समस्याओं से किसी को कोई सरोकार नहीं है। वहीं ईओ साहब का कहना है कि इस संबंध में किसी की ओर से शिकायत पत्र प्राप्त नहीं हुआ।
पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र स्वर्गाश्रम-जौंक की सुदंरता पर यहां का कूड़े का पहाड़ धब्बा लगा रहा है। कूड़े के ढेर से प्रभावित मुकेश कुमार, पूनम तड़ियाल का कहना है वे इस कूड़े के ढेर को हटाने की माँग कर कर के थक चुके है। आज स्थिति यह है की घर से बाहर निकलना मुश्किल हो चुका है । मेहमान आते है तो दुर्गंध से परेशान होकर चले जाते है । वहीं प्रेमवर्णी आश्रम में देश विदेश से पर्यटक आध्यात्मिक शांति को योगा करने आते है ऐसे में योग करने के दौरान दुर्गंध आती है। अब दुर्गंध से बचने को शीशे वाला डोर लगा रहे है क्या करे जब कोई इस ढेर को नहीं हटा ही नहीं रहा है एक दशक से बनी हुई समस्या का अभी भी हल नहीं हुआ तो ये हमारे शहर पर दाग होने। प्रेमवर्णी मोहल्ला निवासी पूर्व प्रधान पूनम देवी, समाजसेवी मोहन लाल ने आगे कहा कि ये पहाड़ कुतुब मीनार जितने ऊंचे हो रहे हैं और सुंदर स्वर्गाश्रम-जौंक पर एक धब्बा हैं। आसपास रहने वालों की जिंदगी नर्क है। लोगों को बीमारी से जूझना पड़ता है। कई बार आग लग जाती है। इस जगह पर पूरे शहर का कूड़ा डाला जाता है। बताया कि कई बार इतनी बदबू आती है कि सांस लेना दुर्भर हो जाता है। बच्चों को उल्टी हो जाती है।आसपास के लोगों की जिंदगी नर्क हो गई है।
क्या कहते है ईओ साहब
मेरे पास कूड़े के ढेर से जिन लोगों को दिक्कत हो रही है उनकी ओर से किसी प्रकार का शिकायत पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। दावा किया कि जल्द ही कूड़े के ढेर का निस्तारण कर लिया जाएगा।
दीपक कुमार शर्मा, ईओ, नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक