*11 से 13 मार्च तक एसआरएचयू में “हिमोत्सव- 2024” का होगा आयोजन*
डोईवाला- स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट अपनी स्थापना के 11 वर्ष पूरे करने जा रहा है। 11 मार्च से तीन दिवसीय “हिमोत्सव-2024” का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। 13 मार्च को हिमोत्सव का समापन होगा।
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के कुलपति डॉ.राजेंद्र डोभाल ने बताया कि 12 मार्च 2013 को स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट की स्थापना की गई। एसआरएचयू के तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह ‘हिमोत्सव-2024’ का सोमवार 11 मार्च शाम छह बजे से आगाज होगा। समारोह को भव्य बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा चुका है। डॉ.मीना हर्ष की अगुवाई में कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों के फैकल्टी सदस्य शामिल हैं। समारोह के पहले दिन शाम छह बजे से छात्र-छात्राओं सहित फैकल्टी व स्टाफकर्मी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
समारोह के दूसरे दिन 12 मार्च को सुबह 11 बजे विश्वविद्यालय के आदिकैलाश सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें करीब 150 छात्र-छात्राओं को एकेडमिक अवॉर्ड, डिप्लोमा, श्रीमद्भागवत गीता पर आधारित तृतीय वैल्यू एजुकेशन, लिटरेरी अवॉर्ड सहित स्पोर्ट्स अवॉर्ड सम्मानित किया जाएगा। 12 मार्च की शाम को भी छात्र-छात्राओं सहित फैकल्टी व स्टाफकर्मी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति रहेगी। 13 मार्च को उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक संगीत बैंड पांडवाज ग्रुप लाइव कॉन्सर्ट की लोक सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ ‘हिमोत्सव-2024’ का समापन होगा।
*एसआरएचयू में हिमोत्सव- 2024 के कार्यक्रम*
*11 मार्च (सोमवार)- शाम 06:00 बजे-* स्टूडेंट्स, फैकल्टी व स्टाफ द्वारा सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति
*12 मार्च (मंगलवार) -सुबह 11:00 बजे-* एकेडमिक, लिटरेरी, डिप्लोमा व स्पोर्ट्स अवॉर्ड सहित वैल्यू एजुकेशन कॉनटेस्ट पुरस्कार वितरण समारोह
*-शाम 06:00 बजे-* स्टूडेंट्स, फैकल्टी व स्टाफ द्वारा सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति
*13 मार्च (बुधवार) – शाम 06:00 बजे-* उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक संगीत बैंड पांडवाज