उतराखंडराजनीति

पहली बरसात में दिखने लगा सरकार का विकास कार्य : जयेंद्र रमोला

ऋषिकेश। कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने जारी एक बयान में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री व मंत्री दो दिन पूर्व सरकार के तीन वर्ष के कार्यालय की सफलता का जश्न मना रहे हैं वहीं दूसरी ओर वित्त एंव शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की विधानसभा में उनके विभाग देहरा विकास प्राधिकरण द्वारा नगर के सौंदर्यीकरण के लिये करोड़ों रूपयों की लागत से बन रहे डिवाइडर और मुख्य मार्ग त्रिवेणी घाट चौक, लक्ष्मण झूला मार्ग पहली बरसात में जगह जगह से टूट गया है और हरिद्वार मार्ग पर बना डिवाइडर तो पहली बारिश में इतना कमजोर हो गया कि एक टैम्पो के उसके ऊपर गिरने से बुरी तरह ढह गया और उसको छुपाने के लिये ठेकेदार के कर्मचारी अलग अलग तर्क दे रहे हैं कुछ माह पूर्व में भी एक व्यक्ति द्वारा निर्माण के दौरान लाइव वीडियो के माध्यम से दिखाया था कि डिवाइडर का बेस कमजोर बनाया जा रहा है जिसकी जानकारी मैंने तत्काल फ़ोन के माध्यम से देहरा विकास प्राधिकरण के वीसी को दी थी लेकिन उसके बाद भी गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया जो कि सही नहीं क्योंकि विकास कार्यों जनता के गाढ़े खून पसीने की की कमाई का पैसा लगाया जाता है और ऐसे कार्यों में गुणवत्ता प्रथम मानक होना चाहिये परन्तु मुख्य मार्गों पर गड्डे होना और डिवाइडर के परखच्चे उड़ने से साफ़ पता चलता है कि निर्माण कार्य करने में धांधली बरती गई है निर्माण की गुणवत्ता सही नहीं है और डिवाइडर तो पूर्व में भी कई जगह से टूटा जिसको बार बार रिपेयर करवाकर ठीक किया गया और अब तो टेंपो गिरने से इसके एक हिस्से के परखच्चे उड़ गए ।
रमोला ने कहा कि एक ओर भाजपा अपनी सरकार को ज़ीरो टॉलरेंस की सरकार बताती है वहीं दूसरी ओर इस तरह की तमाम घटनायें सरकार के ज़ीरो टॉलरेंस की पोल खोलती है । रमोला ने कहा कि कि मुख्यमंत्री, मंत्री को इस निर्माण की जाँच करनी चाहिये और दोषियों के विरूद्ध वसूली के साथ साथ दंडात्मक कार्यवाही करनी चाहिये ताकि भविष्य में सरकारी धन का दुरूपयोग ना हो पाये ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!