उतराखंडसम्मान

वन मंत्री ने 20 स्वयंसेवी संस्थाएं को किया सम्मानित

देहरादून। उत्तराखण्ड वन संसाधन प्रबन्ध परियोजना (JICA) अन्तर्गत 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की श्रृंखला में आयोजित कार्यक्रमों के उपलक्ष्य में आज पैसिफिक होटेल, देहरादून में क्लस्टर स्तरीय सहकारिता, स्वयं-सहायता समूहों, मार्केटिंग विशेषज्ञों व फील्ड लेबल को-ऑर्डिनेटर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

समारोह में मंत्री, वन एवं वन्य जीव, उत्तराखण्ड सरकार, धनन्जय मोहन, प्रमुख वन संरक्षक (HOFF), जी०सी० पाण्डेय, प्रबन्ध निदेशक, वन विकास निगम, पी०के० पात्रो, मुख्य परियोजना निदेशक, JICA, नरेश कुमार, मुख्य वन संरक्षक, गढ़वाल एस०के० सिंह, सलाहकार, वन एवं अन्य वनाधिकारीगण उपस्थित रहे। समारोह में 20 क्लस्टर्स सहकारिता एवं 20 स्वयं सेवी संस्थाओं को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया। व्यक्तिगत पुरस्कार की श्रेणी में डॉ० मीनाक्षी शैलजा एवं श्रीमती अनिता लिंगवाल, मार्केटिंग स्पेशलिस्ट को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

समारोह में जायका परियोजना अन्तर्गत गठित राज्य सहकारिता के अर्न्तराष्ट्रीय मानकों के आधार पर संचालन हेतु ISO प्रमाण-पत्र का मंत्री द्वारा अनावरण किया गया। इस अवसर पर संबोधन में मंत्री ने दोहराया कि ।so प्रमाण-पत्र प्राप्त करना यह दर्शाता है कि राज्य सहकारिता द्वारा उपभोक्ताओं का विश्वास कायम रखते हुए स्थानीय उत्पादों की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित की जा रही है। स्वयं सेवी संस्थाओं में महिला सहभागिता की संख्या में गुणात्मक वृद्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंत्री ने भविष्य में स्वयं-सहायता समूहों को प्रोत्साहन की आवश्यकता पर बल दिया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!