विदेशी ड्रग पेडलर 31 लाख की कोकिन के साथ गिरफ्तार
दून में होने वाली बड़ी पार्टी में ड्रग सप्लाई करने आया था
देहरादून। राजपुर पुलिस ने 31 लाख रूपये कीमत की 44.50 ग्राम कोकिन के साथ कोबरा गैंग के विदेशी पैडलर को गिरफ्तार किया है। नशा तस्कर दून में होने वाली बड़ी पार्टी के लिए दिल्ली से कोकिन सप्लाई के लिए लाया था। पूछताछ ने नशा तस्कर ने बताया कि वह कोबरा गैंग का सक्रिय सदस्य है तथा मूल रूप से तंजानिया देश की नागरिक है तथा अक्सर अपने देश तंजानिया से दिल्ली आता जाता रहता है। वह कोकीन दिल्ली से लाता है तथा डिमांड के हिसाब से देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने एजेंट व पेडलरों को सप्लाई करता है। पुलिस ने नशा तस्कर को न्यायलय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पूर्व में पुलिस ने कोबरा गैंग के दो विदेशी महिला तस्करो सहित 6 नशा तस्करों को भारी मात्रा में मादक पदार्थाे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
स्वतंत्रा दिवस के चलते थानाध्यक्ष राजपुर के नेतृत्व में राजपुर पुलिस ने होटल, रेस्टोरेंट, बार व वाहनों तथा सदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि कोबरा गैंग का मुख्य पैडलर दून में आयोजित होने वाली एक बडी पार्टी में दिल्ली से कोकिन की सप्लाई करने देहरादून आया है, जिस पर पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान धोरण पुल कैनाल रोड के पास से एक विदेशी नागरिक पास्कल जॉन को 44.50 ग्राम अवैध कोकीन के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में नशा तस्कर ने बताया कि वह कोबरा गैंग का सक्रिय सदस्य है तथा मूल रूप से तंजानिया देश की नागरिक है तथा अक्सर अपने देश तंजानिया से दिल्ली आता जाता रहता है। वह कोकीन दिल्ली से लाता है तथा डिमांड के हिसाब से देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने एजेंट व पेडलरों को सप्लाई करता है।
उसने बताया कि देहरादून में आयोजित बड़ी-बड़ी पार्टियों, कॉलेज, स्कूल व अन्य जगह डिमांड के हिसाब से कोकीन की सप्लाई की जाती है, जिसके लिए वह अपना कमीशन लेता है। उसने पूर्व में अपने अन्य साथियों को स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर देहरादून में एक पार्टी होनी थी जिसमें उसको कोकीन सप्लाई करने को कहा गया था तथा वह कोकीन को सप्लाई करने के लिये कुछ दिन पूर्व ही आया था तथा आज कोकिन को पार्टी में सप्लाई करने के लिये जा रहा था।