
ऋषिकेश: श्री परशुराम महासभा द्वारा त्रिवेणी घाट पर सनातन धर्म गौ गंगा गायत्री रक्षार्थ देश की सुख समृद्धि वैश्विक बीमारियों दैविक आपदाओ से देश सुरक्षित रहे तथा चार धाम यात्रा निर्विघ्न रूप से संपन्न हो दिनांक 17 मई से 1 जून तक निरंतर 16 दिवसीय मां गंगा की आरती समापन किया गया सभा अध्यक्ष संदीप शास्त्रीद्वारा बताया गया कि दिनांक 17 मई से 16 दिवसीय गंगा आरती का संकल्प लेकर देश की सुख समृद्धि सनातन धर्म गौ गंगा गायत्री रक्षार्थ देश में वैश्विक बीमारियां आपदा से देश बचा रहे तथा उत्तराखंड में चार धाम यात्रा निर्विघ्न रूप से संपन्न हो इस संकल्प के साथ श्री परशुराम महासभा द्वारा इस 16 दिवसीय मां गंगा की आरती का आयोजन किया गया निरंतर 16 दिवस तक है आरती चलती रही जिसका की आज समापन है और हम आशा करते हैं कि हमारा देश तथा देशवासी सुखी रहे चार धाम यात्रा निर्विघ्न रूप से संपन्न हो तथा हमारे देश में दैविक आपदाएं तथा वैश्विक बीमारियों से देश मुक्त रहे यही प्रार्थना हम मां गंगा से करते हैं आरती में राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम कंडवाल द्वारा मां गंगा से प्रार्थना की गई कि हमारा देश तथा देशवासी सुखी रहे और उत्तराखंड के चार धाम यात्रा निर्विघ्न रूप से संपन्न हो इसी संकल्प के साथ परशुराम सभा द्वारा इस आरती का आयोजन किया गया भविष्य में भी परशुराम सभा इसी तरह के सामाजिक कार्य और धार्मिक कार्य निरंतर करती रहेगी कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष संदीप शास्त्री अरुण शर्मा आर०डी० गौनियल प्यारेलाल जुगरान नरेंद्र दीक्षितओम प्रकाश शर्मा मदन कुमार शर्मा विनोद कोठारी राजेश कंडवाल अनीता रैना सरोज डिमरी रीना शर्मा डीके मुद्गल आदि उपस्थित रहे।