-स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय, जौलीग्रांट में फॉरेसिंक मेडिसिन व महिला सशक्कितकरण पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आज (शुक्रवार) से आयोजित*
डोईवाला- स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय, जौलीग्रांट में देश-दुनिया से फॉरेंसिक मेडिसिन व महिला सशक्कितकरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे विशेषज्ञ जुटेंगे। दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन 29 व 30 मार्च को किया जाएगा।
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट में दो विभिन्न विषयों पर कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इसमें से एक हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस) के फॉरेसिंक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी विभाग की ओर से ‘फॉरेंसिक आई-2024’ व दूसरी रिसर्च सेल द्वारा नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज इंडिया (एनएएसआई) के सहयोग से ‘उत्तराखंड में विज्ञान व तकनीकी की मदद से महिला सशक्कितकरण’ विषिय पर आयोजित की जाएगी। फॉरेंसिंक मेडिसिन कॉन्फ्रेंस के आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ.संजॉय दास ने बताया कि देश-दुनिया से करीब डेढ़ सौ से ज्यादा विशेषज्ञ चिकित्सक प्रतिभाग कर रहे हैं। स्वामी राम हिमालयन विश्विद्यालय के अध्यक्ष डॉ.विजय धस्माना मुख्य अतिथि रहेंगे। एसआरएचयू की रिसर्च सेल की निदेशक डॉ.बिंदू डे ने बताया कि महिला सशक्कितकरण पर आधारित कार्यशाला विभिन्न चरणों में आयोजित की जाएगी। भारत सरकार के बायोटेकनोलॉजी विभाग में पूर्व सचिव डॉ.मंजू शर्मा मुख्य अतिथि रहेंगी। इसमें 10 विशेषज्ञ वक्ता कार्यशाला को संबोधित करेंगे।