उतराखंडशासन

उत्तराखंड को जल्द मिलने जा रहा नया प्रमुख वन संरक्षक, कल होगी डीपीसी

देहरादून। उत्तराखंड वन विभाग को अब जल्द ही नया मुखिया मिलने जा रहा है। दरअसल केंद्र से तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उत्तराखंड शासन में इसके लिए डीपीसी होने जा रही है। जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
प्रदेश में प्रमुख वन संरक्षक हॉफ पद पर ताजपोसी की तैयारी पूरी हो चुकी है। विभाग को अब 17वां वन मुखिया मिलने जा रहा है। इसके लिए शासन में शुक्रवार को डीपीसी आहूत की गई है। जिसमें नए प्रमुख वन संरक्षक हॉफ का नाम तय कर दिया जाएगा। शासन की तरफ से भी डीपीसी की बैठक के लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं।
डीपीसी की बैठक मुख्य सचिव आनंद वर्धन की अध्यक्षता में होगी। जिसमें प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु, सचिव कार्मिक शैलेश बगौली और डीपीसी के लिए भारत सरकार द्वारा नामित किए गए अधिकारी होंगे। खबर है कि भारत सरकार ने प्रमुख वन संरक्षक हॉफ पद पर प्रमोशन के लिए उत्तर प्रदेश वन विभाग के हॉफ को नामित किया है।
इससे पहले उत्तराखंड शासन की तरफ से डीपीसी को लेकर भारत सरकार के साथ पत्राचार से जुड़ी औपचारिकताओं को पूरा किया था। जिसके बाद अब इस बैठक को आहूत किया जा रहा है। केंद्र सरकार की अनुमति के बाद अब प्रदेश में नए हॉफ के चयन का रास्ता साफ हुआ है। उत्तराखंड में अब तक वरिष्ठता के आधार पर ही प्रमुख वन संरक्षक हॉफ का चयन होता रहा है। इस लिहाज से उत्तराखंड वन विभाग में सबसे वरिष्ठ अधिकारी समीर सिन्हा को ही यह जिम्मेदारी मिलने जा रही है। फिलहाल समीर सिन्हा इस पद पर अतिरिक्त चार्ज के रूप में काम कर रहे हैं। डीपीसी होने के बाद वह इस जिम्मेदारी को फुल फ्लैश संभालेंगे।
उत्तराखंड में प्रमुख वन संरक्षक हॉफ रहे धनंजय मोहन की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद यह पद खाली हुआ था। समीर सिन्हा 17 वें प्रमुख वन संरक्षक हॉफ होंगे। इस संख्या में राजीव भरतरी और विनोद सिंघल के दो बार हॉफ बनने का आंकड़ा भी शामिल है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!