हेल्थ केयर इंडस्ट्री में प्रोफेशनल की मांग को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिया फैसला
डोईवाला- तीन दशकों से जन स्वास्थ्य को समर्पित हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की विरासत को संजोए हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस) से अब छात्र-छात्राएं पैरामेडिकल कोर्स मेडिकल टेक्नोलॉजी (लैबोरेटरी) में मास्टर डिग्री कर सकते हैं। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के अधीन संचालित पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के कुलसचिव डॉ.मुकेश बिजल्वाण ने बताया जो छात्र-छात्राएं लैब टेक्निशियन के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। छात्र-छात्राओं की लंबे समय से मांग को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने एमएससी- एमएलटी कोर्स संचालित करने का निर्णय लिया है। इस कोर्स के संचालन के लिए हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस) में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
एमएससी एमएलटी क्या है ?
एमएससी एमएलटी में दो साल का पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है। मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में मास्टर ऑफ साइंस (M.Sc. MLT) एक स्नातकोत्तर डिग्री प्रोग्राम है जो उन छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो प्रयोगशाला निदान, परीक्षण और विभिन्न चिकित्सा नमूनों के विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल करना चाहते हैं।
*शैक्षणिक योग्यता-* अभ्यर्थी को बीएससी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी/ मेडिकल बायोकैमेस्ट्री /मेडिकल लेबोरेटरी साइंस में स्नातक 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
*यहां मिलेगी हेल्प-* प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को परेशानी न हो इसके लिए विश्वविद्यालय में एडमिशन सेल की स्थापना की गई है। सभी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर www.srhu.edu.in (डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एसआरएचयू डॉट ईडीयू डॉट इन) पर उपलब्ध है। इसके अलावा अभ्यर्थी ईमेल admissions@srhu.edu.in या 0135-2471159/135, मोबाइल नंबर – 8194009632, 7055309532, 7055309533, 8194009640, टोल फ्री नंबर 18001210266 पर कॉल या एसएमएस से जानकारी ले सकते हैं।
फोटो कैप्शन-स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के एडमिशन सेल में विभिन्न कोर्सों में एडमिशन प्रक्रिया की जानकारी लेते अभिभावक व अभ्यर्थी