
यात्रा में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब, स्वच्छ वातावरण में भक्तों को हो रहे बाबा केदार के दर्शन
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की पवित्र यात्रा निर्विघ्न संचालित हो रही है। श्रद्धालुओं में भारी उत्साह और आस्था का वातावरण बना हुआ है। अब तक साढ़े पांच लाख से अधिक तीर्थ यात्री बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। श्रद्धा, विश्वास और आस्था से परिपूर्ण यह यात्रा प्रदेश के लिए एक गौरव का विषय बन चुकी है।
यात्रा को सफल एवं सुगम बनाने में जिला प्रशासन की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है। प्रशासन की ओर से यात्रा मार्ग में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर पेयजल, विश्राम, शौचालय और सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल, एसडीआरएफ और राहत दल लगातार तैनात हैं, ताकि किसी भी स्थिति से तत्काल निपटा जा सके।
स्वच्छता को लेकर भी जिला प्रशासन और जिला पंचायत गंभीरता से कार्य कर रही है। यात्रा मार्ग और धाम क्षेत्र को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाए रखने के लिए कूड़े के उचित निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस क्रम में जिला पंचायत और अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एक विशेष पहल शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत तीर्थ यात्रियों को निःशुल्क डिस्पोजल बैग वितरित किए जा रहे हैं। इन बैगों के माध्यम से श्रद्धालु अपने साथ उत्पन्न कचरे को सहज रूप से संग्रहित कर निर्धारित स्थलों पर रख सकते हैं, जिससे क्षेत्र की स्वच्छता बनी रहे। इस पहल से तीर्थ यात्रियों को भी सुविधा मिल रही है और वे जागरूक होकर स्वच्छता अभियान में योगदान दे रहे हैं।
कूड़े के इन बैगों के निस्तारण के लिए विभिन्न स्थानों का चयन किया गया है, जिनमें जवाड़ी बाईपास, हाईटेक शौचालय तिलवाड़ा, हाईटेक शौचालय अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी, रायवाला बैंड और सांकरी प्रमुख हैं। इन स्थानों पर डिस्पोजल बैग आसानी से एकत्र किए जा सकते हैं, जिससे कचरा निस्तारण की प्रक्रिया व्यवस्थित बनी रहे। अभियान को धरातल पर उतारने के लिए अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग के अधिकारी संदीप भट्ट और जिला पंचायत अधिकारी प्रेम सिंह रावत स्वयं सक्रिय रूप से लगे हुए हैं। दोनों अधिकारियों ने जवाड़ी बाईपास सहित अन्य चिन्हित स्थानों पर यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए डिस्पोजल बैग वितरित किए।