उतराखंडक्राइम

भारी पत्थर से कुचलकर सरकारी कर्मचारी की हत्या चंद्रभागा नदी में मिली लाश

ऋषिकेश। ढालवाला क्षेत्र में चंद्रभागा नदी में सरकारी कर्मचारी का शव मिलने से सनसनी फैल गयी।. बताया जा रहा है कि सरकारी कर्मचारी को किसी भारी पत्थर से बुरी तरह कुचला गया है। मृतक का शिनाख्त 51 साल के कमलेश्वर भट्ट निवासी ढालवाला के रूप में हुई है। कमलेश्वर भट्ट टिहरी जिले की नरेंद्र नगर तहसील में अमीन के पद पर तैनात थे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार अमीन कमलेश्वर भट्ट बीते रोज घनसाली से शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौटे थे। मंगलवार शाम कमलेश्वर भट्ट घर से पैदल टहलने के लिए निकले और फिर वापस घर नहीं लौटे।  बुधवार को स्थानीय लोगों ने कमलेश्वर भट्ट का शव खून से लथपथ अवस्था में ढालवाला की चंद्रभागा नदी में पड़ा देखा। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही ढालवाला पुलिस स्टेशन से पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन मामला कोतवाली ऋषिकेश पुलिस का था। इसीलिए ऋषिकेश कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक की टीम को बुलाया और घटना स्थल से कई नमूने जांच के लिए उठाए। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेजा। बताया जा रहा है कि पुलिस को मौके से कमलेश्वर भट्ट का मोबाइल भी मिला है। इसके अलावा वारदात स्थल पर कमलेश्वर भट्ट की चप्पल के अलावा अन्य व्यक्ति की भी चप्पल भी मिली है।
इस मामले में ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि पुलिस ने जांच और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!