हल्द्वानी। नैनीताल जिले के भीमताल विधानसभा क्षेत्र के पिनरो, अलचौना और मलवाताल इलाके में आदमखोर गुलदार व बाघ का आतंक जारी है। आदमखोर वन्य जीव 14 दिन के भीतर तीन लोगों को अपना शिकार बना चुका है। आदमखोर वन्य जीव ने अपना पहला शिकार 7 दिसंबर को बनाया था। तब से आज तक 15 दिन बीत चुके हैं। लेकिन वन विभाग वन्य जीव को पकड़ने में नाकमयाब साबित हो रहा है। जबकि 10 दिसंबर से इलाके के जूनियर और प्राइमरी स्कूल भी बंद हैं।
भीमताल विधानसभा क्षेत्र के पिनरो, अलचौना और मलवाताल इलाके में पिछले 15 दिन से आदमखोर बाघ व गुलदार का आतंक बना हुआ। 10 दिसंबर से इलाके के जूनियर और प्राइमरी स्कूल बंद हैं। जबकि महिलाएं और बुजुर्ग भी घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। ऐसा लग रहा है मानो इलाके में धारा 144 लागू हो। दूसरी तरफ वन्य जीव के आतंक को देखते हुए ग्रामीणों का वन विभाग के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पिछले 15 दिन से वन विभाग की टीम जंगल की खाक छान रही है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि अभी तक वन विभाग आदमखोर वन्य जीव गुलदार है या बाघ इसका पता नहीं कर पाया है। हालांकि, वन विभाग ने 19 दिसंबर को हुई घटना में बाघ के होने की पुष्टि की है।
वन विभाग द्वारा आदमखोर वन्यजीव को पकड़ने के लिए कैमरा ट्रैप, ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है। आदमखोर वन्य जीव के आतंक को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वन कर्मी लगातार गश्त करें। रास्ते के अलावा गांवों के बीच में भी गश्त बढ़ाई जाए। इसके अलावा ग्रामीणों से अपील की है कि वे अकेले जंगल की तरफ ना जाएं। आदमखोर वन्य जीव को ट्रेंकुलाइज करने का प्रयास जारी है।