*ऋषिकेश में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए एकजुट हुए कांग्रेसी, किया धुआंधार प्रचार*
ऋषिकेश: कांग्रेस जनों ने मुख्य चुनाव कार्यालय से होते हुए अंबेडकर चौक, आयकर विभाग, रेलवे रोड़, व हरिद्वार रोड़ से होते हुए सब्जी मंडी में जनसंपर्क किया।
पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला व महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा की लगातार आमजन के द्वारा कांग्रेस पार्टी को पूर्ण समर्थन मिल रहा है इस बार हर एक आम आदमी पूर्ण बहुमत से कांग्रेस को लाने का काम करेगा ताकि जो इस देश में महंगाई व जाति धर्म के नाम पर लड़ाने का काम किया गया उसको दूर करने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी और जो इस देश में महंगाई की मार से आम आदमी की कमर टूटी हुई है उसको कम करके हर एक आमजन को राहत पहुंचाने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी।
मनीष शर्मा ने कहा कि पूरी विधानसभा ऋषिकेश में जनसंपर्क के माध्यम से आमजन को कांग्रेस के पक्ष में वोट करने के अपील की गईं ताकि देश में न्याय रूपी सरकार बन सकें और इस तनाशाह सरकार को दूर हटाने का काम किया जाएगा ताकि भारत देश में जो इस डबल इंजन सरकार ने गरीब को गरीब व अमीर को अमीर बनाने का बनाने का काम किया है उसको पूर्ण रूप से खत्म कर गरीबों को उनका हक दिया जाएगा।
आज जन सम्पर्क में राकेश सिंह, जयेंद्र रमोला,राजपाल खारोला मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्रा, संजय गुप्ता, मदन मोहन शर्मा, वैशाख सिंह पायल, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, चंदन सिंह पवार, सुधीर राय, देवेंद्र प्रजापति, जगत नेगी, ऋषि सिंघल, राजेंद्र गैरोला,संजय भारद्वाज,राहुल रावत, प्रवीण जाटव, ऋषभ राणा, अभिनव मलिक, हिमांशु जाटव, बृजभूषण बहुगुणा, रुकम पोखरियाल, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, रविंद्र भारद्वाज, इमरान सैफी, हिमांशु कश्यप,आदित्य झा, ममता रमोला, रेनू नेगी, मालती तिवारी, कमलेश शर्मा, सावित्री आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे