
हिमालयन सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप की ओर से राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस-2026 पर कार्यक्रम का आयोजन
डोईवाला – स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (SRHU) में हिमालयन सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (एचसीआईई) द्वारा राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस-2026 के अवसर पर एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में नवाचार, उद्यमिता तथा सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करना रहा।
शुक्रवार को बीसी रॉय सभागार में आयोजित कार्यक्रम के संबोधन में कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल ने युवाओं से नौकरी की मानसिकता से आगे बढ़कर स्टार्टअप संस्कृति को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को प्रेरित करते हैं तथा असफलता के भय को त्याग कर निरंतर नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने का साहस प्रदान करते हैं।
डॉ. विजेंद्र चौहान, निदेशक (शैक्षणिक विकास) ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को केवल अकादमिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि उनके कौशल विकास, नवाचार और उद्यमिता की समझ विकसित करने पर भी निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में स्थापित इनोवेशन सेंटर इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
कार्यक्रम में सुश्री अनीता शर्मा, ऑपरेशंस हेड, मायरा केयर फाउंडेशन ने “सामाजिक उद्यमिता के माध्यम से ऑटिज़्म में परिवर्तनकारी पहल” विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने सामाजिक स्टार्टअप्स के माध्यम से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों और उनके परिवारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के अपने अनुभव साझा किए।
इसके पश्चात डॉ. सुनील सैनी, निदेशक, कैंसर केयर एंड रिसर्च सेंटर एवं संस्थापक, एसआर केयरहाइव ने “वरिष्ठ नागरिक देखभाल के लिए टेक प्लेटफॉर्म आधारित उद्यम” विषय पर अपने उद्यमशीलता अनुभव साझा किए। उन्होंने तकनीक के माध्यम से बुजुर्गों की देखभाल से जुड़ी चुनौतियों और संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की शुरुआत में एचसीआईई के निदेशक डॉ. अमजद हुसैन ने स्वागत संबोधन देते हुए विश्वविद्यालय में स्टार्टअप और नवाचार को बढ़ावा देने हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ.सुधीर नौटियाल, पूर्व उद्योग निदेशक, उत्तराखंड सरकार, व एचआईएमएस की प्राचार्या डॉ. रेनू धस्माना सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।










