उतराखंडश्रद्धांजलि

पूर्व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेई को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये

ऋषिकेश 16 अगस्त। क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेई को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि स्व. अटल जी दूरदर्शी नेता थे, विपक्ष के लोग भी उनके व्यक्तित्व के कायल थे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड स्वर्गीय अटल की ही देन है। कहा कि स्व. अटल ने प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत को एक विश्व शक्ति के रूप में स्थापित किया। परमाणु शक्ति के क्षेत्र में सैन्य क्षेत्र में भी भारत को आत्मनिर्भर बनाया।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि स्व. अटल जी ने भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी। उनके आदर्शों पर आज पार्टी का हर एक सिपाही अग्रसर है। उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में उनका नाम सदैव स्मरण किया जाता रहेगा।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी, सुरेंद्र कुमार, महामंत्री दीपक बिष्ट, पार्षद राजेश दिवाकर, बृजमोहन मनोडी, अनिता प्रधान, पुनीता भंडारी, सुमित पंवार, राजेन्द्र बिजलवाल, पवन गोयल, राकेश परचा, सौरभ गर्ग, विनायक कुमार
आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!