
ऋषिकेश: दिवास क्लब की सभी सदस्यों ने नीरजा देवभूमि चरिटेबल ट्रस्ट के बच्चों के साथ मिलकर मनाया रोटरी का 120 वां जन्मदिवस।
क्लब की अध्यक्षा तनु जैन ने बताया कि आज से 120 वर्ष पूर्व 1905 में रोटरी की शुरुआत हुई थी और उसका मकसद है जरूरतमंद लोगों की खुशियों के बारे में सोचना और उनको पूरा करना।
इस मौके पर क्लब की ओर से बच्चों के लिए 50 डोमिनोस् पिज़्ज़ा एवं पस्ट्री बाँटी गयी। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया जिसके परिणाम स्वरूप बच्चों को मेडल दिये गए। कार्यक्रम की शुरुआत रोटरी का बर्थडे केक काट कर की गयी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे रोटरी क्लब के वरिष्ठ रोटेरियन नवनीत नागलिया एवं राजीव गर्ग ।
नीरजा देवभूमि चरिटेबल ट्रस्ट की संचालिका नीरजा गोयल एवं नूपुर गोयल के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस मौके पे क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट यामिनी कौशल, सचिव शुभांगी रैना, मीनाक्षी अगरवाल, माधवी गुप्ता, राखी, ऋतु असूजा, रेणु गुप्ता आदि उपस्थित रहे।