उतराखंडशिक्षा

लाइब्रेरी एंड इनफोर्मेशन साइंस में करें बैचलर और मास्टर, एसआरएचयू जौलीग्रांट में प्रवेश शुरू

सेंटर फॉर लाइब्रेरी एंड इनफोर्मेशन मैनेजमेंट (सीएलआईएम) की ओर से संचालित किए जा रहे पाठयक्रम

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट में संस्थापित है सेंटर फॉर लाइब्रेरी एंड इनफोर्मेशन मैनेजमेंट (सीएलआईएम)

डोईवाला- स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट बैचलर ऑफ लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन साइंस व मास्टर इन लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन साइंस में बेस्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। कोर्सेस में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के कुलसचिव डॉ.मुकेश बिजल्वाण ने बताया कि अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए लाइब्रेरी व इन्फोर्मेशन साइंसेज में एक वर्षीय बैचलर व मास्टर कोर्स शुरू किए हैं। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर लाइब्रेरी एंड इनफोर्मेशन मैनेजमेंट (सीएलआईएम) में कोर्स संचालन को तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

*क्या है लाइब्रेरी सांइस ?*
लाइब्रेरी साइंस के कोर्स के अंतर्गत छात्रों को लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन सिस्टम मैनेजमेंट, कैटलॉग, बिबलियोग्राफी, डॉक्यूमेंटेशन, मैनुस्क्रिप्ट संरक्षण आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।
*कहां कर सकते हैं जॉब*
शुरुआत में छात्रों को बतौर ट्रेनी रिक्रूट किया जाता है। ये प्रोफेशनल सरकारी और सार्वजनिक लाइब्रेरी, शिक्षण संस्थानों, न्यूज़ एजेंसियों, प्राइवेट संस्थाओं, फिल्म लाइब्रेरी, डॉक्यूमेंटेशन सेंटर, म्यूजियम या गैलरी आदि में जॉब कर सकते हैं।

*शैक्षणिक योग्यता-* बैचलर ऑफ लाइब्रेरी व इन्फोर्मेशन साइंसेज में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी के स्नातक में न्यूनतम 50 फीसदी अंक होने चाहिए।

*यहां मिलेगी हेल्प-* प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को परेशानी न हो इसके लिए विश्वविद्यालय में एडमिशन सेल की स्थापना की गई है। सभी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर www.srhu.edu.in (डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एसआरएचयू डॉट ईडीयू डॉट इन) पर उपलब्ध है। इसके अलावा अभ्यर्थी ईमेल admissions@srhu.edu.in या 0135-2471135, मोबाइल नंबर – 8194009632, 7055309532, 7055309533, 8194009640, टोल फ्री नंबर 18001210266 पर कॉल या एसएमएस से जानकारी ले सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!