उतराखंड

भारतीय अंगदान दिवस की 15 वीं वर्षगांठ पर लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि की सक्रिय सहभागिता

ऋषिकेश : एम्स ऋषिकेश में आयोजित भारतीय अंगदान दिवस की 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित रैली में लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि द्वारा मोहन फाउंडेशन के आग्रह पर सक्रिय रूप से सहभागिता की गई।

रैली का शुभारंभ एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह द्वारा किया गया, जिसमें 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस रैली का उद्देश्य अंगदान के महत्व पर जनजागरूकता फैलाना था।

क्लब अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने कहा:

“जैसे-जैसे बीमारियों की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे चिकित्सा विज्ञान में भी नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। यदि किसी व्यक्ति के शरीर का कोई अंग खराब हो जाए और ब्रेन डैथ की स्थिति में किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा वही अंग दान किया जाए, तो उसकी जान बचाई जा सकती है। एक ब्रेन डैथ व्यक्ति के अंगों से हम लगभग 10 लोगों का जीवन बचा सकते हैं।”

इस जन-जागरूकता रैली में डॉ. रोहित गुप्ता, डॉ. अंकुर मित्तल, प्रो. रश्मि मल्होत्रा, डॉ. लोकेश अरोड़ा, डॉ. विकास पंवार, डॉ. आनंद शर्मा, डॉ. शैरॉन कंडारी, डॉ. दिलीप कुमार, प्रोजेक्ट लीडर – मोहन फाउंडेशन श्री संचित अरोड़ा, आई बैंक के सीनियर रेज़िडेंट्स, नर्सिंग स्टाफ, तथा लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि से गोपाल नारंग, राजेंद्र गुरेजा, गुलशन चांदानी, कमल कालड़ा, सुरेंद्र कथूरिया, राजकुमार बालयान एवं महेंद्र सिंह समेत अनेक सदस्य सम्मिलित हुए।

इस सहभागिता ने समाज में अंगदान जैसे पुण्य कार्य के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!